विधायक डॉ भारत भूषण ने गांव गोविंदसर में 10 लाख की लागत से बनने वाली गली का किया उद्घाटन।
सबका जम्मू कश्मीर।
गोविंदसर/कठुआ । कठुआ से सटे क्षेत्र गोविंदसर में शुक्रवार को विधायक डॉ भारत भूषण ने गांव गोविंदसर में 10 लाख की लागत से बनने वाली गली का उद्घाटन किया। इस मौके पर गांव के गणमान्य लोग, युवा व महिलाए भी उपस्थित थे। जबकि डॉक्टर भारत भूषण ने मीडिया से बात करते हुए लोगों का धन्यवाद किया और उन्हें बधाई दी। भारत भूषण ने आगे बात करते हुए कहा की गोविंदसर के वार्ड नंबर 4 गली निर्माण कार्य के लिए उद्घाटन किया गया है।
आगे जानकारी देते हुए विधायक भारत भूषण बताया कि मुख्य रोड का भी एक-दो दिन में काम शुरू करवा देंगे। जबकि उद्घाटन करने वाली गली का 18 लाख एस्टीमेट था। जिसे लेकर अभी 10 लाख की राशि में कार्य शुरू करवाया जाएगा। जबकि शमशान घाट को जाने वाले मार्ग की खस्ता हालत को देखते हुए बचें हुए 8 लाख का काम भी उसी से शुरू करवाएंगे। ताकि शमशान घाट की ओर जाने वाले लोगों को कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े इस मौके पर स्थानीय लोगों ने भी डॉक्टर भारत भूषण का धन्यवाद किया और उनके क्षेत्र में आने वाले समस्याओं से उन्हें निजात दिलाने की उम्मीद भी की।