जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरश्रीनगर

विधायक अरविंद गुप्ता ने मंत्री जावेद राणा से मुलाकात कर पेयजल समस्याओं के समाधान की मांग की

सबका जम्मू कश्मीर

जम्मू, 22 जुलाई: विधायक अरविंद गुप्ता ने मंगलवार को सिविल सचिवालय जम्मू में जल शक्ति, वन, पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण तथा जनजातीय कार्य मंत्री जावेद अहमद राणा से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त पेयजल संकट से जुड़े अहम मुद्दों को मंत्री के समक्ष उठाया।

बैठक के दौरान विधायक गुप्ता ने क्षेत्रवासियों की समस्याओं और शिकायतों की विस्तार से जानकारी दी और इनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि लगातार मिल रही शिकायतें जनजीवन को प्रभावित कर रही हैं और इनके निराकरण के लिए त्वरित कार्रवाई आवश्यक है।

मंत्री जावेद राणा ने विधायक द्वारा उठाए गए सुझावों और समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने जनकल्याण से जुड़े मुद्दों पर निरंतर संवाद और फीडबैक बनाए रखने की आवश्यकता पर भी बल दिया, ताकि योजनाओं और सेवाओं का लाभ लोगों तक प्रभावी रूप से पहुंच सके।

बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई, जिसमें जनहित के मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई।

Related Articles

Back to top button