‘ड्रग-फ्री कश्मीर’ संगोष्ठी में मंत्री सकीना इत्तू का आह्वान – नशे के खिलाफ सामूहिक संघर्ष जरूरी

सबका जम्मू कश्मीर
श्रीनगर, 21 जुलाई: GCOE श्रीनगर में आयोजित ‘ड्रग-फ्री कश्मीर’ विषयक संगोष्ठी में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, सामाजिक कल्याण एवं शिक्षा मंत्री सकीना इत्तू ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में नशे की बढ़ती समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए समाज के सभी वर्गों को मिलकर कार्य करना होगा।
मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि “नशामुक्त समाज का निर्माण हमारी आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। यदि हम अभी नहीं जागे, तो यह संकट गहराता जाएगा।”
उन्होंने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में नशा मुक्ति केंद्र स्थापित किए जा चुके हैं, लेकिन इसके साथ-साथ व्यावहारिक रणनीतियों को भी लागू करने की जरूरत है, जिससे नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी नियंत्रण हो सके।
मंत्री ने समुदायिक नेताओं, परिवारों, सिविल सोसाइटी, कानून प्रवर्तन एजेंसियों और सरकारी विभागों से नशा उन्मूलन के अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों, शिक्षकों, स्वास्थ्य विशेषज्ञों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। संगोष्ठी के दौरान नशे के प्रभाव और उससे निपटने के उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई।