गांदरबल/श्रीनगरजम्मूजम्मू कश्मीरपहलगामश्रीनगर

नुनवान बेस कैंप में स्वच्छता को बढ़ावा, मंत्री जाविद डार ने किया आधुनिक कचरा प्रबंधन केंद्र का उद्घाटन

सबका जम्मू कश्मीर

पहल्गाम, जुलाई 5: मंत्री जाविद अहमद डार ने शनिवार को विधायक अल्ताफ अहमद वानी के साथ नुनवान बेस कैंप का दौरा किया और सरबल में एक आधुनिक कचरा प्रबंधन केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने सफाई कर्मचारियों की सराहना की और स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई नई पहलों की शुरुआत की।

सरकार की ओर से पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए क्यूआर कोड आधारित फीडबैक प्रणाली, वॉटर एटीएम, कपड़े के थैलों की किट और महिलाओं की निगरानी में चलने वाले स्वच्छता ज़ोन जैसे कदम उठाए गए हैं। मंत्री ने कहा कि इन पहलों से अमरनाथ यात्रा के दौरान साफ-सफाई बनी रहेगी और पर्यावरण को भी नुकसान नहीं होगा।

इस मौके पर एक स्थानीय नागरिक को स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान के लिए सम्मानित किया गया और उन्हें “स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर” घोषित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और अधिकारी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button