छात्र की मौत पर मंत्री जावेद राणा ने जताया शोक, घायलों के इलाज के दिए निर्देश
जेकेएनसी के प्रांतीय अध्यक्ष आर.एल. गुप्ता की पत्नी के निधन पर भी व्यक्त की संवेदना

सबका जम्मू कश्मीर
मेंढर, 21 जुलाई – जल शक्ति, वन, पर्यावरण एवं जनजातीय कार्य मंत्री जावेद अहमद राणा ने पुंछ जिले के बैंछ कलसान स्थित सरकारी स्कूल में भूस्खलन की घटना में छात्र की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।
मंत्री राणा ने अपने शोक संदेश में दिवंगत छात्र के परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इस कठिन घड़ी में उनका पूरा साथ परिवार के साथ है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि शोक संतप्त परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति मिले।
घटना में घायल अन्य बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए मंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि सभी घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए और उनकी देखभाल में कोई कसर न छोड़ी जाए।
इसके साथ ही मंत्री राणा ने जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएनसी) के प्रांतीय अध्यक्ष जम्मू, एडवोकेट रत्तन लाल गुप्ता की पत्नी श्रीमती शुभ गुप्ता के निधन पर भी शोक प्रकट किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को संबल मिलने की प्रार्थना की।
मंत्री राणा ने श्री माता वैष्णो देवी मार्ग पर हुए भूस्खलन में एक श्रद्धालु की मौत पर भी गहरा दुःख जताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
उन्होंने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि ऐसे संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा उपायों को और पुख्ता किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।