जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरश्रीनगर

एसएसपी उधमपुर की बेटी के निधन पर मंत्री जावेद राणा ने जताया गहरा शोक

सबका जम्मू कश्मीर

जम्मू, : जल शक्ति, वन, पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण तथा जनजातीय मामलों के मंत्री जावेद अहमद राणा ने उधमपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अमोद अशोक नागपुरे की बेटी के असमय निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

अपने संवेदना संदेश में मंत्री राणा ने कहा कि अमोद नागपुरे और उनके परिवार पर आई यह त्रासदी बेहद पीड़ादायक है। उन्होंने कहा कि एक बेटी का असमय जाना ऐसी क्षति है जिसकी भरपाई संभव नहीं है।

मंत्री ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में वह परिवार के साथ हैं। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

 

Related Articles

Back to top button