कटरा/जम्मूकठुआकठुआजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरजसरोटानगरीबनीबसोहलीमढीनमहानपुरहीरानगर/कठुआ

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कठुआ में मेगा योग सत्र, प्रशासन ने की तैयारियां पूरी

सबका जम्मू कश्मीर

कठुआ, 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में कठुआ जिला प्रशासन द्वारा आयोजित होने वाले मेगा योग सत्र की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। इस संदर्भ में अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) कठुआ विश्वजीत सिंह की अध्यक्षता में आज एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विभागों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक में बताया गया कि योग दिवस के मुख्य आयोजन का आयोजन प्रातः 6:00 बजे से स्पोर्ट्स स्टेडियम कठुआ में किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों, छात्रों, और योग प्रेमियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

आयुष विभाग को कार्यक्रम के संचालन हेतु प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों की तैनाती की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं स्वास्थ्य विभाग को आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेंस और चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था और लोक निर्माण विभाग (PWD) को अन्य लॉजिस्टिक प्रबंधों की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अतिरिक्त, शिक्षा विभाग को विद्यालयों, एनएसएस, एनसीसी इकाइयों, केंद्रीय विद्यालयों और डिग्री कॉलेजों से छात्र-छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का कार्य सौंपा गया है।

जल शक्ति विभाग को पेयजल की व्यवस्था और नगर परिषद को स्थल की सफाई व्यवस्था का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग योग दिवस को लेकर प्रचार-प्रसार और जन-जागरूकता अभियान चलाएगा।

बैठक में आर्ट ऑफ लिविंग, पतंजलि, साइकिल फॉर चेंज जैसे सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया और कार्यक्रम में सहयोग का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर मुख्य योजना अधिकारी रंजीत ठाकुर, जिला आयुष अधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी, कार्यकारी अभियंता, पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

विज्ञापनों के लिए संपर्क करें
विज्ञापनों के लिए संपर्क करें

एडीसी कठुआ विश्वजीत सिंह ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने का आग्रह करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम जनभागीदारी के माध्यम से योग के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम बनेगा।

Related Articles

Back to top button