कठुआ में हर घर तिरंगा अभियान के तहत मेगा साइकिल रैली

सबका जम्मू कश्मीर
कठुआ, 12 अगस्त: जिला प्रशासन कठुआ ने रविवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत मेगा साइकिल रैली का आयोजन किया। स्वतंत्रता दिवस से पहले लोगों में देशभक्ति की भावना जगाने के उद्देश्य से निकाली गई इस रैली को उपायुक्त कठुआ राजेश शर्मा ने स्पोर्ट्स स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
sabka jammu kashmir 9 aug 2025.qxd_3
रैली तंगड़ी पैलेस होते हुए बॉयज़ हायर सेकेंडरी स्कूल कठुआ में समाप्त हुई। बारिश के बावजूद सरकारी और निजी स्कूलों के छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और देशभक्ति के नारे लगाए।
इस मौके पर डीसी ने युवाओं के जोश की सराहना करते हुए सभी से अपने घर, दफ्तर और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराने और स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन एकता और देश के प्रति गर्व की भावना को मजबूत करते हैं और युवाओं को आज़ादी व बलिदान के मूल्यों को याद दिलाते हैं।

मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले के सभी स्कूल इस अभियान के तहत कार्यक्रम कर रहे हैं और छात्रों का उत्साह मौसम की मार के बावजूद कम नहीं हुआ।