कश्मीर यूनिवर्सिटी में मेगा एलुमनाई मीट-2025, सीएम उमर अब्दुल्ला बोले— शिक्षा और शोध में राष्ट्रीय मानकों के बराबर पहुंचा संस्थान

सबका जम्मू कश्मीर
श्रीनगर, 27 जुलाई: कश्मीर यूनिवर्सिटी में रविवार को आयोजित मेगा एलुमनाई मीट-2025 में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और शोध उपलब्धियों की जमकर सराहना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कश्मीर विश्वविद्यालय ने बीते वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में जो मुकाम हासिल किया है, वह पूरे देश में संस्थान की प्रतिष्ठा को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय अब शिक्षा और शोध के मामले में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर रहा है।
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों ने देश और विदेश में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर संस्थान का नाम रोशन किया है। उन्होंने सभी पूर्व छात्रों से अपील की कि वे यूनिवर्सिटी से जुड़े रहें और अपने अनुभव व मार्गदर्शन से आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा दें।
sabka jammu kashmir 26 july 2025.qxd_1
मुख्यमंत्री ने कहा, “किसी भी संस्थान की असली पहचान उसकी इमारतों से नहीं, बल्कि उन छात्रों से होती है जो वहां से शिक्षा लेकर समाज में अपना योगदान देते हैं। कश्मीर यूनिवर्सिटी इस मामले में बहुत आगे है।”
कार्यक्रम में कुलपति, शिक्षाविद्, विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारी और बड़ी संख्या में पूर्व छात्र मौजूद रहे। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने एलुमनाई नेटवर्क को और मज़बूत करने पर जोर देते हुए भविष्य में ऐसे Arya कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की।

कार्यक्रम के अंत में सीएम उमर अब्दुल्ला ने सभी पूर्व छात्रों को उनके योगदान के लिए बधाई दी और विश्वविद्यालय की निरंतर प्रगति की कामना की।