शालीमार पार्क कटरा में घोड़ा-पिट्ठू मजदूरों की समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित

रोहित शर्मा
कटरा/जम्मू, 25 जून कटरा के शालीमार पार्क में बुधवार को रोपवे प्रोजेक्ट और घोड़ा-पिट्ठू मजदूरों की समस्याओं को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा नेता प्रभात सिंह मंगली ने की, जिसमें कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह व समाजसेवक सोनू ठाकुर भी मौजूद रहे।
बैठक के बाद प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम कटरा पियूष दोत्रा से मुलाकात कर मजदूरों की परेशानियों से अवगत कराया। खासकर उन घोड़ा-पिट्ठू चालकों की बात उठाई गई जिनका रोजगार रोपवे प्रोजेक्ट से प्रभावित हो सकता है।
इस मौके पर एसडीएम पियूष दोत्रा ने बताया कि रोपवे से जुड़ा निर्णय जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा गठित हाई लेवल कमेटी द्वारा लिया जाएगा। हालांकि उन्होंने यह आश्वासन दिया कि घोड़ा-पिट्ठू चालकों की समस्याओं को गंभीरता से लिया गया है। जल्द ही रियासी की डीसी निधि मलिक और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर समाधान निकाला जाएगा ताकि भविष्य में इन मजदूरों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
बैठक में शामिल नेताओं और समाजसेवकों ने प्रशासन से मांग की कि रोपवे के विकल्पों पर विचार करते हुए मजदूरों के रोजगार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।