उ.प्रगाजीपुर

नकाबपोश बदमाशों ने देसी शराब की दुकान पर हमला कर दो सेल्समैनों को बंधक बनाकर 2 लाख से अधिक की लूट

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
अनुज श्रीवास्तव/अवनीश सिंह। कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के सलामतपुर चट्टी पर शुक्रवार रात नकाबपोश बदमाशों ने देसी शराब की दुकान पर हमला कर दो सेल्समैनों को बंधक बनाते हुए दुकान की बिक्री के रखे गए दो लाख नौ हजार चार सौ सत्तर रुपये लूट लिए। इस घटना के बाद इलाके के दुकानदारों में खलबली मच गई है।
रात करीब एक बजे नकाबपोश बदमाशों ने दुकान का ताला तोड़ा और भीतर सो रहे सेल्समैनों गोपाल जयसवाल और सूरज मौर्या को तमंचे के बल पर डराकर लगभग आधे घंटे तक बंधक बनाए रखा। बदमाशों ने दुकान में रखी नकदी लूट ली और जाते समय दुकान के बाहर ताला लगाकर फरार हो गए।घटना की सूचना मिलते ही कासिमाबाद के क्षेत्राधिकारी चोब सिंह और कोतवाल महेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। शनिवार को सुबह एसओजी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने भी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लूट की वारदात की जांच की।पीड़ित सेल्समैनों ने बताया कि तीन बदमाशों में से एक ने हेलमेट और दो ने नकाब पहन रखा था। पुलिस को शक है कि बदमाशों ने इलाके की रेकी पहले से कर रखी थी।
इस लूट की घटना के बाद सलामतपुर चट्टी के अन्य दुकानदारों में भय व्याप्त है। दुकान के संचालक कुमार पाल के बेटे विमलेश ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button