पटनाबिहार

मारवाड़ी हेल्थ सोसायटी द्वारा वृहद हृदय एवं मधुमेह रोग जाँच शिविर आयोजित

अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/पटना। मारवाड़ी हेल्थ सोसायटी राजेंद्र नगर रोड नंबर 7 द्वारा निशुल्क वृहद हृदय एवं मधुमेह रोग जाँच शिविर का आयोजन सोसाइटी के प्रांगण में किया गया। अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने बताया कि जांच कराने हेतु मरीज प्रातः नौ बजे के पहले से हीं लाईन लगाने लगे थे। मरीजों की जांच प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ विकास सिंह एवं प्रसिद्ध मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ अंगद कुमार एवं डॉ गौरव सिंह द्वारा किया गया। इस शिविर में 50 हृदय रोग मरीजों की जांच प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ विकास सिंह के द्वारा किया गया। इनमे से 25 मरीजों का निःशुल्क ईसीजी किया गया। डॉ सिंह ने बताया कि हृदय के मरीजों को ठंड के मौसम में सावधानी बरतनी चाहिए। मौके पर मधुमेह के 62 मरीजों की जाँच प्रसिद्ध मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ अंगद कुमार एवं डॉ गौरव सिंह द्वारा किया गया। करीब 38 मरीजों का मधुमेह काफी अधिक बढ़ा हुआ मिला।

मौके पर डॉ कुमार ने बताया कि ठंड के दिनों में मधुमेह बढ़ जाता है। इससे बचाव के लिए खानपान ठीक रखना होगा। साथ हीं शारीरिक व्यायाम भी करना बहुत जरूरी है। करीब 50 मरीजों के खून की जांच निःशुल्क की गई। सभी मरीजों को सोसाईटी की ओर से निःशुल्क दवा भी दी गई। सोसाइटी अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने बताया कि सभी मरीजों को खाने का पैकेट भी दिया गया। एम पी जैन ने बताया कि शिविर को सफल बनाने में सोसायटी के सचिव पुषोत्तम अग्रवाल, संस्थापक अध्यक्ष महावीर अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष विजय किशोरपुरिया, उपाध्यक्ष राधेश्याम बंसल, अरुण रुंगटा, सुबोध गोयल, प्रशांत बंका, सह सचिव दिनेश अग्रवाल, बिनोद अग्रवाल, गोपाल मोदी, महेश जालान, रामलाल खेतान सहित दर्जनों सदस्य लगे हुए थे।

Related Articles

Back to top button