पटनाबिहार

मारवाड़ी सम्मेलन संवाद पत्रिका का हुआ विमोचन

अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/पटना। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन कार्यालय में मारवाड़ी सम्मेलन संवाद पत्रिका का विमोचन विधान परिषद सदस्य सह सत्तारूढ़ दल के उपनेता ललन सर्राफ के कर कमलों द्वारा किया गया। विमोचन करते हुए श्री सर्राफ जी ने कहा कि मारवाड़ी समाज हमेशा समाज सेवा के क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर कार्य करती है जो सराहनीय है। पत्रिका से मारवाड़ी समाज के बारे में लोगों को अधिक जानकारी प्राप्त होगी। इस मौके पर मारवाड़ी सम्मेलन के बिनोद तोदी, कमल नोपनी, महेश जलान, अमर कुमार दहलान, बासु सर्राफ,विष्णु सुरेका,आशीष आर्दश ,पवन बंका , शशि गोयल, राजीव केजरीवाल के अतिरिक्त अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button