कठुआकठुआजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरजसरोटा

बरनोटी स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय (CDPO) का सरकारी भवन में स्थानांतरण, उपायुक्त कठुआ ने जारी किए आदेश

सबका जम्मू कश्मीर

कठुआ, 12 जून: जिला प्रशासन कठुआ द्वारा बाल विकास परियोजना कार्यालय (CDPO), बरनोटी को निजी भवन से स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय उपायुक्त कठुआ डॉ. राकेश मिन्हास (आईएएस) द्वारा जारी एक आधिकारिक आदेश के माध्यम से लिया गया, जिसमें कहा गया है कि वर्तमान में दुर्गा माता मंदिर, बरनोटी के समीप एक निजी भवन में संचालित हो रहा CDPO कार्यालय अब ब्लॉक विकास कार्यालय, बरनोटी स्थित CFC भवन में स्थानांतरित किया जाएगा।

आदेश के अनुसार, यह स्थानांतरण तीन दिनों के भीतर पूरा किया जाना है। ब्लॉक विकास अधिकारी (BDO) बरनोटी को दो दिनों के भीतर पुराने भवन को खाली करवाने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता (XEN) को नए कार्यालय परिसर में पर्याप्त जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

उपायुक्त कठुआ ने संबंधित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नए परिसर में स्थानांतरण की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।

यह कदम प्रशासन द्वारा सरकारी कार्यालयों को बेहतर बुनियादी ढांचे में स्थानांतरित कर संचालन की पारदर्शिता और सुविधा बढ़ाने की दिशा में एक अहम प्रयास माना जा रहा है।

प्रशासनिक स्तर पर यह स्थानांतरण ना केवल विभागीय कार्यों को सुव्यवस्थित करेगा बल्कि आम जनता को भी बेहतर सेवाएं प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होगा।

Related Articles

Back to top button