Blog

जेडीयू ब्लॉक अध्यक्ष ओवैस मुश्ताक डार एसबीएसपी में हुए शामिल, कई कार्यकर्ताओं ने भी थामा पार्टी का दामन एसबीएसपी प्रदेश अध्यक्ष विवेक बाली बोले – अमीराकदल में पार्टी को मिलेगी मजबूती

सबका जम्मू कश्मीर

श्रीनगर,  जम्मू-कश्मीर की राजनीति में एक अहम बदलाव देखने को मिला है, जहां जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) अमीराकदल के ब्लॉक अध्यक्ष ओवैस मुश्ताक डार ने अपने कई समर्थकों के साथ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) का दामन थाम लिया। उनके साथ मुझ्तबा अहमद शाह, आदिल हुसैन डार समेत कई अन्य राजनीतिक कार्यकर्ता भी एसबीएसपी में शामिल हुए।

sabka jammu kashmir 2 aug 2025.qxd_1

यह शामिलीकरण पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विवेक बाली की उपस्थिति में हुआ। उन्होंने नए सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया और विश्वास जताया कि इन सक्रिय कार्यकर्ताओं के जुड़ने से एसबीएसपी को श्रीनगर और खासकर अमीराकदल विधानसभा क्षेत्र में नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी।

विवेक बाली ने कहा, “ओवैस मुश्ताक डार जैसे जमीनी कार्यकर्ता और उनके साथियों का पार्टी में आना हमारे लिए गर्व की बात है। इनका अनुभव और समर्पण पार्टी के जनसंपर्क को मजबूत करेगा और क्षेत्र में विकास की नई दिशा तय करेगा।”

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस अवसर पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी की नीतियों और नेतृत्व में पूर्ण विश्वास जताते हुए संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का संकल्प लिया।

 

Related Articles

Back to top button