श्री अमरनाथजी यात्रा 2025 की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे डिविजनल कमिश्नर जम्मू

सबका जम्मू कश्मीर
सांबा/कठुआ, 14 जून: आगामी श्री अमरनाथजी यात्रा 2025 के सफल एवं सुरक्षित संचालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से डिविजनल कमिश्नर जम्मू रमेश कुमार ने आज सांबा और कठुआ जिलों का व्यापक दौरा कर यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान उनके साथ सांबा और कठुआ के उपायुक्तों सहित पुलिस व नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
डिविजनल कमिश्नर ने सांबा में बाबा अंबेडकर हॉल, माउंट लिटेरा स्कूल, सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय जख, सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय विजयपुर, म्युनिसिपल हॉल सांबा तथा प्रमुख धार्मिक स्थलों चीची माता मंदिर एवं नरसिंह मंदिर में ठहराव केंद्रों की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने यात्रियों के लिए 24 घंटे बिजली, स्वच्छ पेयजल, साफ-सुथरे शौचालय, रोशनी और सीसीटीवी निगरानी जैसे मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
कठुआ में उन्होंने लखनपुर कॉरिडोर और यात्री सुविधा केंद्र का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई अभियान को तीव्र गति से चलाया जाए, सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता बनाए रखी जाए तथा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सूचनात्मक साइनेज लगाए जाएं। उन्होंने लखनपुर में सौंदर्यीकरण एवं मरम्मत कार्यों को 25 जून तक पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।
लखनपुर कॉरिडोर पर जिला प्रशासन द्वारा छह RFID काउंटर, पांच-बेड वाला मेडिकल रूम, ठंडा पेयजल स्टेशन, लंगर सुविधा, साफ शौचालय और विश्राम क्षेत्र पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं।
डिविजनल कमिश्नर ने यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पुलिस विभाग को विस्तृत सुरक्षा योजना तैयार करने के निर्देश दिए। एएसपी कठुआ को सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।

उन्होंने कठुआ स्थित गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज और टाउन हॉल का भी निरीक्षण किया, जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर यात्रियों के ठहराव केंद्र के रूप में उपयोग किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने, साफ-सफाई और समय पर सेवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा।
डिविजनल कमिश्नर ने कठुआ वॉटरफ्रंट का दौरा कर वहां की सौंदर्यीकरण संभावनाओं और सार्वजनिक सुविधाओं के उन्नयन पर भी चर्चा की।