पटनाबिहार

लोजपा(रा) ने चुनाव को लेकर बूथ स्तर तक सभी लोकसभा सीटों पर गहन समीक्षा बैठक की

अनुज ‌‌श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/पटना। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने अगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बूथ स्तर तक सभी लोकसभा सीटों पर गहन समीक्षा बैठक की। उक्त समीक्षा को लेकर पार्टी द्वारा पटना के दरोगा राय पथ स्थित स्थानीय श्री कृष्ण चेतना परिषद सभागार में लोकसभा चुनाव अभियान समीक्षात्मक बैठक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि लोजपा रामविलास प्रत्येक बूथ 25 यूथ का लक्ष्य जो राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान द्वारा निर्देशित किया गया उसे पुरा कर पार्टी ने लोकसभा चुनाव की मुकम्मल तैयारी कर ली है जिससे हमारी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में अपने पार्टी के उम्मीदवार समेत एलायन्स के सभी घटक दलो के प्रत्याशियों के जीत को भारी अन्तर से सुनिश्चित कराने का कार्य करेगी। जिससें इसका लाभ गठबंधन के अन्य घटक दलों को भी मिल पायेगा। श्री तिवारी ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को चुनाव के कई रणनीतियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। कार्यक्रम का शुभारंभ पार्टी के संस्थापक पद्मभूषण श्रद्धेय रामविलास पासवान जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर और सभी मंचासीन नेताओं द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने पत्रकारों को बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के सभी लोकसभा प्रभारी सभी जिलों के जिलाध्यक्ष सभी जिला प्रभारी सभी जिला सह प्रभारी शामिल हुए।पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू तिवारी ने जिलेवार लोकसभा चुनावी तैयारी को लेकर गहन समीक्षा किया। इस अवसर पर प्रदेश के सभी 40 लोकसभा सीटों को लेकर बुथ स्तरीय कार्यक्रताओं की सूची जिला अध्यक्षों द्वारा पार्टी प्रदेश अध्यक्ष को सौपा गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ शाहनवाज अहमद कैफी, पार्टी के प्रधान महासचिव संजय पासवान, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडे, संगठन मंत्री रविंद्र सिंह, चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र विवेक, सदस्यता अभियान प्रभारी संजय रविदास, विस्तारक प्रमुख अजय कुशवाहा, प्रचार प्रसार प्रमुख संजय कुमार सिंह उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button