सबका जम्मू कश्मीर( प्रेम सागर )।
नगरी/कठुआ। गुरुवार को क़स्बा नगरी के ऐरवां चौक स्थित पीर की दरगाह पर स्थानीय युवाओं ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लंगर का आयोजन किया। इस मौके पर यहाँ स्थानी लोगों ने लंगर प्रशाद ग्रहण किया। वहीं मुख्य सड़क से गुजरने वाले व कस्बा के लोगों ने भी प्रशाद ग्रहण कर पीर की दरगाह पर माथा टेका।
लंगर से पहले युवा सेवकों ने पीर बाबा की दरगाह पर माथा टेका और नगरी क़स्बा व आस पास के क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य की मनोकामना की। जबकि हर वर्ष इसी तरह से लंगर में अपनी सेवा देते रहने की कामना भी की। लंगर के इस मौके पर सेवक विशाल, टिंकू,भानु ,डब्बू ,सिंधु अन्य सेवा करने वाले युवकों ने लंगर में सेवा कर अपनी हाजरी लगाई ।