अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/खगौल। जगत नारायण लाल महाविद्यालय खगौल में अर्थशास्त्र विभाग, रसायन शास्त्र विभाग एवं आईयक्यूएसी तथा NISM पटना के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्या प्रोफेसर डॉ मधु प्रभा सिंह ने किया। इस कार्यक्रम के संयोजक शशिकांत प्रसाद तथा डॉ शुभांगी त्रिपाठी थे। कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक के रूप में मौजूद श्रीमती श्वेता सिन्हा फाइनेंसियल एडवाइजर द्वारा वित्तीय तथा शेयर बाजार से संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के लगभग 100 छात्रों ने भाग लिया।