जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीर

वार्षिक अमरनाथ यात्रा से पहले जम्मू बेस कैंप को 3-स्तरीय सुरक्षा मिली

जम्मू,  जम्मू और कश्मीर पुलिस की सुरक्षा शाखा के अधीन जम्मू में अमरनाथ बेस कैंप के लिए तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है।

28 जून से जम्मू में वार्षिक यात्रा की सुरक्षित शुरुआत सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बलों ने तलाशी और सफाई अभियान चलाए हैं।

3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ के पवित्र गुफा मंदिर की 52 दिवसीय तीर्थयात्रा 29 जून को दो मार्गों – अनंतनाग में पारंपरिक 48 किलोमीटर नुनवान-पहलगाम मार्ग और गंदेरबल में 14 किलोमीटर छोटे लेकिन अधिक खड़ी बालटाल मार्ग – से शुरू होगी।

जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. विनोद कुमार ने कहा, “यात्रा के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जम्मू में भगवती नगर क्षेत्र में बेस कैंप के लिए तीन-स्तरीय सुरक्षा उपाय किए गए हैं।” एसएसपी ने कहा कि जम्मू शहर में ठहरने और पंजीकरण केंद्रों पर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है।

पुलिस ने उस राजमार्ग को भी सुरक्षित कर लिया है, जहां से यात्रा प्रतिदिन गुजरेगी।

कार्यालय ने कहा, “राजमार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था और क्षेत्र नियंत्रण लागू कर दिया गया है, तथा सीमाओं से सभी बिंदुओं पर नाकेबंदी कर दी गई है।”

उन्होंने कहा, “त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) सक्रिय कर दिए गए हैं, ऊंची इमारतों पर नियंत्रण कर लिया गया है, तथा सुरक्षा तंत्र कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैयार है। बिना किसी दुर्घटना के यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय किए गए हैं।”

जम्मू में भगवती नगर यात्री निवास, दक्षिण कश्मीर के हिमालय में अमरनाथ गुफा मंदिर जाने से पहले देश भर के तीर्थयात्रियों के लिए प्राथमिक आधार शिविर के रूप में कार्य करता है।

यह यात्रा अनंतनाग जिले में 48 किलोमीटर लंबे नुनवान-पहलगाम मार्ग तथा गंदेरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबे छोटे लेकिन अधिक ढलान वाले बालटाल मार्ग से की जाएगी।

सुरक्षा उपायों के तहत, सुरक्षा विंग ने क्षेत्र पर नियंत्रण कर लिया है तथा सार्वजनिक पहुंच पर रोक लगा दी है।

अधिकारियों ने बताया, “शिविर और उसके आस-पास चौबीसों घंटे निगरानी के लिए बॉडी स्कैनर और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें बड़े 360 डिग्री कैमरे भी शामिल हैं।” उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की कई कंपनियों को तैनात किया जा रहा है।–

Related Articles

Back to top button