उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पाक गोलाबारी में शहीद ADDC राज कुमार थापा की बेटी से की मुलाकात, नौकरी का दिया आश्वासन

सबका जम्मू कश्मीर
राजौरी, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद हुए एडिशनल डिप्टी डेवलपमेंट कमिश्नर (ADDC) राजौरी, श्री राज कुमार थापा की बेटी से भावुक मुलाकात की। इस दौरान उपराज्यपाल ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए शहीद की बेटी को एक आश्वासन पत्र सौंपा, जिसमें कहा गया है कि पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्हें असिस्टेंट लॉ ऑफिसर (Assistant Law Officer) के पद पर नियुक्त किया जाएगा।
sabka jammu kashmir 26 july 2025.qxd_1
यह मुलाकात शहीद परिवार के लिए सम्मान और भरोसे का प्रतीक बनी। उपराज्यपाल ने कहा कि सरकार शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगी और उनके परिवारों के साथ हर संभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है।
सिन्हा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहीद के परिवार को सभी सरकारी सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।
