जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरपुंछ/राजौरीपुंछ/राजौरी/जम्मू।

श्री बूढ़ा अमरनाथ जी यात्रा के उद्घाटन सत्र में बोले एलजी मनोज सिन्हा — “श्रद्धालुओं का जम्मू-कश्मीर में हार्दिक स्वागत”

सबका जम्मू कश्मीर

पुंछ, 27 जुलाई: उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा ने आज श्री बूढ़ा अमरनाथ जी यात्रा के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। यह पवित्र यात्रा कल विधिवत रूप से रवाना की जाएगी।

इस अवसर पर एलजी सिन्हा ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा, “श्री बूढ़ा अमरनाथ जी मंदिर की यह पावन तीर्थयात्रा आध्यात्मिक चेतना, आस्था और संस्कृति का प्रतीक है। मैं देशभर से आए भक्तों का जम्मू-कश्मीर की धरती पर हार्दिक स्वागत करता हूं और उन्हें भगवान शिव के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित करने का निमंत्रण देता हूं।”

उन्होंने कहा कि यह तीर्थयात्रा ना केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह क्षेत्रीय सौहार्द, शांति और भाईचारे का संदेश भी देती है। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।

यात्रा को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और स्थानीय लोगों ने भी तीर्थयात्रियों के स्वागत के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। श्री सिन्हा ने कहा कि यह यात्रा जम्मू-कश्मीर की गंगा-जमुनी तहज़ीब और सांस्कृतिक एकता की अद्वितीय मिसाल है।

श्रद्धालुओं के आगमन से पुंछ क्षेत्र में धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button