बाबा बुड्ढा अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था रवाना, एलजी मनोज सिन्हा ने दिखाई झंडी

सबका जम्मू कश्मीर
जम्मू, 28 जुलाई(अनिल भारद्वाज )जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से सोमवार सुबह जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बाबा बुड्ढा अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जत्था कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुंछ स्थित चट्टानी बाबा बुड्ढा अमरनाथ मंदिर की ओर रवाना हुआ।
यात्रा के शुभारंभ से पूर्व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत गणेश पूजन किया गया। श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया और भक्ति माहौल के बीच यात्रा आरंभ हुई।
sabka jammu kashmir 26 july 2025.qxd_1
इस अवसर पर बाबा अमरनाथ एवं बाबा बुड्ढा अमरनाथ यात्री न्यास के प्रधान पवन कोहली, महामंत्री सुदर्शन खजूरिया, विश्व हिंदू परिषद जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दोनेरिया, कार्तिक सूदन समेत अनेक श्रद्धालु और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
पुंछ की ओर बढ़ते जत्थे का सीमावर्ती जिलों राजौरी और पुंछ में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय लोगों एवं धार्मिक संगठनों ने श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की और स्वागत में भंडारों का आयोजन किया।

इस पवित्र यात्रा को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। राजौरी-पुंछ क्षेत्र में ड्रोन और सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है।

गौरतलब है कि बाबा बुड्ढा अमरनाथ यात्रा श्रावण मास में आयोजित होती है, जो हर साल हजारों श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा और आस्था की शक्ति प्रदान करती है।