कटड़ाकटरा/जम्मूजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीर

नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने घायलों से की मुलाकात, हर संभव मदद का भरोसा – गृह मंत्री करेंगे जम्मू-कश्मीर का दौरा

रोहित शर्मा

कटरा। वैष्णो देवी मार्ग पर हुए हालिया भूस्खलन हादसे में घायल श्रद्धालुओं से मिलने के लिए शनिवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा मेंभाजपा नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा नारायण अस्पताल पहुंचे।

राजौरी में 100 चिनार लगाने का आगाज, पेड़रोपण कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

उनके साथ बड़ी संख्या में भाजपा के विधायक और पदाधिकारी भी मौजूद थे

इस मौके पर श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलदेव राज शर्मा, रियासी विधायक कुलदीप राज दुबे, भाजपा जिला अध्यक्ष रोहित दुबे और वरिष्ठ भाजपा नेता विरोध गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

सभी ने घायलों व उनके परिजनों का हालचाल जाना और उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिया।

सीमावर्ती गांव टुंडीत्रड में चिकित्सा शिविर का आयोजन

सुनील शर्मा ने कहा कि इस दुखद घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। घायलों के इलाज और प्रभावित परिवारों की मदद के लिए सरकार व प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है। उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर केंद्र भी गंभीर है और इसी सिलसिले में गृह मंत्री कल जम्मू-कश्मीर का दौरा करने वाले हैं।

उन्होंने आगे कहा कि उपराज्यपाल (एलजी) ने एक तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी गठित की है जो इस हादसे की गहन जांच करेगी। शर्मा ने उम्मीद जताई कि समिति जल्द ही हादसे के कारणों का पता लगाएगी और भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस उपाय सुझाएगी।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि माता वैष्णो देवी मार्ग पर हर वर्ष लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि श्रद्धालुओं की यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए आधुनिक तकनीक और ठोस व्यवस्थाओं पर तत्काल काम शुरू किया जाए।


, भूस्खलन हादसे के घायलों से मिले नेता प्रतिपक्ष, बोले– श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता”?

Related Articles

Back to top button