उ.प्रगाजीपुर

करंडा क्षेत्र के लाल विवेक सिंह ने किया जिले का नाम रोशन

अनुज ‌‌श्रीवास्तव/अवनीश सिंह
उ.प्र./गाजीपुर।आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी सेपक टाकरा चैंपियनशिप मे गाजीपुर के लाल विवेक सिंह का चयन हुआ। आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी सेपक टाकरा चैंपियनशिप जो कि ए आई यू के द्वारा अडोनी कुर्नूल आंध्र प्रदेश मे दिनांक 17 मार्च 2024 से 21 मार्च 2024 तक आयोजित है जिसमे गाजीपुर जनपद के मेहरौली चोचकपुर निवासी विनोद सिंह के सुपुत्र विवेक सिंह का चयन शुआट्स यूनिवर्सिटी के टीम मे हुआ हैं इनके पिता जी ने बताया कि विवेक बचपन से खेल कूद मे उत्साहित रहते है विवेक के इस चयन से पूरे परिवार के साथ साथ सारे गाँव खुशी का माहौल है।

Related Articles

Back to top button