अनुज श्रीवास्तव/संजय राव
बिहार/बेतिया। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि नगर निगम का हृदय स्थल कहा जाने वाला लाल बाजार मोहल्ला पूर्णतया जल जमाव मुक्त क्षेत्र बनेगा।इसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है। जिसके तहत लाल बाजार चौक से शुरू होकर तीन मूर्ति होते तीन लालटेन चौक के ब्रिटिश कालीन मुख्य नाले तक उच्च कोटि के आरसीसी नाले का कुल 20 लाख 53 हजार 530 की लागत से इसका निर्माण कराया जायेगा. इससे पूर्व नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 4 में अवस्थित आरफा साड़ी सेंटर से इदरीश मिया के घर तक 5.01 लाख की लगत से बने आरसीसी नाले का उद्घाटन किया। इसी क्रम में श्रीमती सिकारिया ने वार्ड संख्या 6 में गायत्री मिश्रा के घर से जगत नारायण मिश्र के घर जगत नारायण मिश्र के घर तक में 3.61 लाख की लगत नव निर्मित आरसीसी नाले का महापौर ने उद्घाटन किया। अलग अलग स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम क्रमशः नगर पार्षद रोहित कुमार सिकारिया, अभियंता सुजय सुमन, अनुराग चतुर्वेदी, रवि गोयनका, अरुण जोशी, प्रदीप सिंघानिया, सोनू कुमार, लालबाबू प्रसाद इत्यादि की सहभागिता रही। इसी प्रकार वार्ड 4 में नगर पार्षद कुंती देवी, प्रतिनिधि सुदामा साह, राजा बाबू और प्रभाकर सिंह की उपस्थिति रही। वही वार्ड छह में स्थानीय पार्षद जीनत परवीन, प्रतिनिधि सरफराज अहमद की सहभागिता देखी गई।