कठुआकठुआचढ़वाल/दयालाचकजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरमढीनराजनीतिहीरानगर/कठुआ

गोपाल महाजन को भाजपा जम्मू-कश्मीर महामंत्री नियुक्त किए जाने पर मढ़ीन से कुलदीप कुमार ने दी बधाई

सबका जम्मू कश्मीर

कोटपुनु/मढ़ीन, 22 जुलाई: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल महाजन,वरिष्ठ नेता बलदेव सिंह बलौरिया व वरिष्ठ नेत्री संगीता डोगरा,को जम्मू-कश्मीर भाजपा का नया महामंत्री नियुक्त किए जाने पर क्षेत्रभर में हर्ष का माहौल है।

नवनियुक्त महामंत्री गोपाल महाजन को कोटपुनु/मढ़ीन से युवा नेता कुलदीप कुमार एससी सेल जिला प्रधान गुलदस्ता भेट करते हुए
नवनियुक्त महामंत्री गोपाल महाजन को कोटपुनु/मढ़ीन से युवा नेता कुलदीप कुमार एससी सेल जिला प्रधान गुलदस्ता भेट करते हुए

इसी क्रम में मढ़ीन से भाजपा कार्यकर्ता कुलदीप कुमार व कठुआ जिला एससी सेल के जिला प्रधान देव राज ने उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

नवनियुक्त महामंत्री बलदेव सिंह बलौरिया को कोटपुनु/मढ़ीन युवा नेता कुलदीप कुमार व एससी सेल जिला प्रधान देव राज गुलदस्ता भेट करते हुए
नवनियुक्त महामंत्री बलदेव सिंह बलौरिया को कोटपुनु/मढ़ीन युवा नेता कुलदीप कुमार व एससी सेल जिला प्रधान देव राज गुलदस्ता भेट करते हुए

कुलदीप कुमार ने कहा कि गोपाल महाजन जैसे कर्मठ, समर्पित और अनुभवी नेता को महामंत्री पद की जिम्मेदारी मिलना संगठन के लिए गौरव की बात है। उन्होंने विश्वास जताया कि महाजन के नेतृत्व में पार्टी संगठन और भी अधिक मजबूत होगा और प्रदेश में भाजपा की नीति एवं सिद्धांतों को नई दिशा मिलेगी।

नवनियुक्त महामंत्री संजीता डोगरा को कोटपुनु/मढ़ीन युवा नेता कुलदीप कुमार व एससी सेल जिला प्रधान देव राज गुलदस्ता भेट करते हुए
नवनियुक्त महामंत्री संजीता डोगरा को कोटपुनु/मढ़ीन युवा नेता कुलदीप कुमार व एससी सेल जिला प्रधान देव राज गुलदस्ता भेट करते हुए

उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के हर कार्यकर्ता को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और संगठन को मजबूत बनाने में अपना सक्रिय योगदान देना चाहिए।”

भाजपा युवा नेता कुलदीप कुमार
भाजपा युवा नेता कुलदीप कुमार

इस अवसर पर कुलदीप कुमार ने गोपाल महाजन के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।

 

Related Articles

Back to top button