कठुआकठुआजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरबनीबसोहलीमहानपुर

जीडीसी महनपुर में सात दिवसीय एनएसएस शीतकालीन शिविर के प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

सबका जम्मू कश्मीर।

महानपुर/बहसोली। राजकीय डिग्री कॉलेज (जीडीसी) महनपुर की एनएसएस इकाई द्वारा 20 जून को एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सात दिवसीय एनएसएस शीतकालीन शिविर में भाग लेने वाली छात्राओं को एनएसएस प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। यह शिविर 5 फरवरी से 11 फरवरी, 2025 तक आयोजित हुआ था।

विज्ञापनों के लिए संपर्क करें
विज्ञापनों के लिए संपर्क करें

इस कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रुपाली जसरोतिया के नेतृत्व में किया गया, जिसमें कॉलेज की प्राचार्या प्रो. (डॉ.) संगीता सूदन के मार्गदर्शन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। शिविर की विशेष बात यह रही कि इसमें केवल महिला स्वयंसेवकों ने भाग लिया, जिससे यह महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बन गया।

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसे प्राचार्या प्रो. (डॉ.) संगीता सूदन और सभी फैकल्टी सदस्यों ने मिलकर किया। अपने संबोधन में डॉ. रुपाली जसरोतिया ने सभी महिला स्वयंसेवकों को बधाई देते हुए उन्हें आगे भी राष्ट्रीय सेवा योजना में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्राचार्या डॉ. संगीता सूदन ने 39 महिला स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए और उनके समर्पण तथा निःस्वार्थ सेवा के लिए प्रशंसा की। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों की राष्ट्र निर्माण में भूमिका को सराहा।

कार्यक्रम का संचालन छात्रा मोनिका शर्मा (पाँचवां सेमेस्टर) ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रुपाली जसरोतिया द्वारा प्रस्तुत किया गया। सभी फैकल्टी सदस्य इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button