एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत डीयूडीए ने राजौरी के अम्बेडकर पार्क में किया वृक्षारोपण

सबका जम्मू कश्मीर
जम्मू/राजौरी, अनिल भारद्वाज
राजौरी शहर के अंबेडकर पार्क में एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया गया था। इस अभियान का आयोजन जिला शहरी विकास एजेंसी राजौरी और नगर परिषद राजौरी ने मिलकर किया था। वृक्षारोपण कार्यक्रम में सरकारी अधिकारी, स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों ने इस अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न प्रकार के पेड़ लगाए जो स्थानीय जलवायु के अनुकूल थे। इससे पार्क और भी हरा-भरा और सुंदर दिखेगा।
sabka jammu kashmir 29 june 2025.qxd
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व युवतियों ने कहा कि जंगलों को नष्ट करने व हरे पेड़ों की कटाई करने बालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इसे नजरअंदाज किया जाता है। जो भविष्य के लिए चिंता का विषय है।
जिला शहरी विकास एजेंसी राजौरी की
नोडल अधिकारी मोनिका वैद ने सभी के प्रयासों की सराहना की और कहा कि एक पेड़ लगाने से बड़ा बदलाव आ सकता है। एक पेड़ मां के नाम एक प्रयास है जो हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है। इस अभियान का उद्देश्य मां के नाम पर एक पेड़ लगाना और एक स्थायी स्मृति बनाना है, जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि एक हरे और अधिक समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी योगदान देगा। मां और प्रकृति दोनों ही जीवन का मूल आधार हैं और इस पहल के माध्यम से हम अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। उन्होंने का कि राजौरी शहर के अम्बेडकर पार्क में जो मिलकर हमने वृक्षारोपण किया है वे पेड़ पौधों की देखभाल करें ताकि वे मजबूत पेड़ बन सकें, जो माताओं के सम्मान में लगाए गए हैं।
….