कठुआ की शिक्षिका मोनिका खोसला राज्य श्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार 2025 से सम्मानित
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में किया सम्मानित, शिक्षा और नवाचार में उल्लेखनीय योगदान

सबका जम्मू कश्मीर।
कठुआ। शिक्षक दिवस 2025 पर कठुआ की शिक्षिका मोनिका खोसला को राज्य स्तर का श्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार 2025 मिला। यह सम्मान श्रीनगर स्थित एसकेआईसीसी में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उन्हें प्रदान किया।
मोनिका खोसला सरकारी मिडिल स्कूल ‘सी’ कठुआ में पढ़ाती हैं और नई-नई शिक्षण पद्धतियों के लिए जानी जाती हैं।
उन्होंने बच्चों की पढ़ाई आसान बनाने के लिए कचरे से कठपुतली आधारित शिक्षण सामग्री तैयार की। कोविड-19 के समय उन्होंने बच्चों के लिए कहानियों और शिक्षाप्रद वीडियो बनाए, जिन्हें खूब सराहा गया।
sabka jammu kashmir SEPT 6 2025.qxd
वे न केवल बच्चों को पढ़ाती हैं बल्कि निरक्षर महिलाओं को भी शिक्षित कर समाज को आगे बढ़ाने में मदद करती हैं।
जिला नोडल अधिकारी के रूप में उन्होंने कई बच्चों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सफलता दिलाई है।
मोनिका ने जम्मू-कश्मीर के छात्रों को राष्ट्रीय कला उत्सव, रेड क्रॉस युवा आदान-प्रदान, बॉर्डर गर्ल्स कार्यक्रम और राष्ट्रीय शिक्षा नीति सम्मेलन जैसे बड़े आयोजनों में भी भाग दिलवाया।
वर्तमान में वे विद्या समीक्षा केंद्र में अंग्रेजी विषय विशेषज्ञ और डायट संसाधन व्यक्ति के रूप में काम कर रही हैं। साथ ही वे कविताएँ लिखती हैं, किताबें लिखती हैं और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहती हैं।
जम्मू–पठानकोट कैंट के बीच सभी रेलवे पुलों का मंडल रेल प्रबंधक ने किया निरीक्षण