कठुआकठुआखोख्यालचढ़वाल/दयालाचकजखबड़जम्मूजम्मू कश्मीरजसरोटानगरीनगरीपल्ली मोड़प्रशासनबनीबसोहलीमढीनमहनपुरमहानपुरलखनपुर/कठुआहीरानगर/कठुआ
कठुआ पुलिस ने एसडीआरएफ, सीआरपीएफ व सेना के साथ चलाया रेस्क्यू अभियान

सबका जम्मू कश्मीर
कठुआ, 17 अगस्त। जिला कठुआ में बादल फटने से उत्पन्न हालात के बीच कठुआ पुलिस ने एसडीआरएफ, सीआरपीएफ और सेना के साथ मिलकर बड़ा रेस्क्यू अभियान चलाया।
सभी घायलों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और वे पूरी तरह सुरक्षित हैं।
पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे नालों और पानी के बहाव वाले इलाकों से दूर रहें।
कठुआ पुलिस ने आश्वस्त किया है कि लोगों के जीवन एवं संपत्ति की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।
आपातकालीन स्थिति में नागरिक तुरंत संपर्क कर सकते हैं : पीसीआर कठुआ – 9858034100, 01922-234311