कठुआ जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित परिवारों में बांटी राहत सामग्री, डीसी ने दिलाया हर संभव मदद का भरोसा

सबका जम्मू कश्मीर
कठुआ, 7 सितम्बर। हाल ही में आई भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए कठुआ जिला प्रशासन ने आज विभिन्न पंचायतों में राहत शिविर आयोजित किए।
उपायुक्त राजेश शर्मा की देखरेख में आयोजित इन शिविरों में कठैरा, भेड़ बलोडे, जंगलोटे, दिलवान और बोहरा पंचायतों के प्रभावित परिवारों को कंबल, सूखा राशन, गद्दे और तंबू जैसी आवश्यक राहत सामग्री वितरित की गई।
sabka jammu kashmir SEPT 6 2025.qxd_2
इस अवसर पर डीसी राजेश शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन आपदा प्रभावित क्षेत्रों में समय पर राहत और पुनर्वास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी और प्रभावित लोगों के जीवन को जल्द से जल्द सामान्य स्थिति में लाने के प्रयास जारी रहेंगे।
डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे लगातार प्रभावित परिवारों से संपर्क बनाए रखें, नुकसानों का शीघ्र आकलन कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें ताकि मुआवजे की समय पर स्वीकृति दी जा सके।
राहत वितरण कार्यक्रम में एडीसी कठुआ विश्वजीत सिंह, तहसीलदार विक्रम कुमार और अन्य राजस्व अधिकारी भी मौजूद रहे।
भारत प्रिय ने परगवाल सेक्टर का दौरा कर बाढ़ से हुए नुकसान का लिया जायजा
बागड़ा में बादल फटने से प्रभावित परिवारों को विधायक डॉ. भारत भूषण का आश्वासन