करण कुमार अत्रि ने कविंदर गुप्ता को लद्दाख का उपराज्यपाल नियुक्त होने पर दी बधाई, कहा – “उनका नेतृत्व लद्दाख को दिलाएगा नई पहचान”

सबका जम्मू कश्मीर(सनी शर्मा)
मढ़ीन/हीरानगर, कविंदर गुप्ता को लद्दाख का उपराज्यपाल बनाए जाने पर डीडीसी पार्षद मढ़ीन, करण कुमार अत्रि ने हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा कि गुप्ता का राजनैतिक अनुभव और दूरदर्शी सोच लद्दाख के चहुंमुखी विकास के लिए लाभदायक सिद्ध होगी।
sabka jammu kashmir 12 july 2025.qxd_2
करण अत्रि ने कहा, “कविंदर गुप्ता जी की कार्यशैली और जनता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रेरणा रही है। उनकी यह नियुक्ति न केवल लद्दाख के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए सम्मान की बात है।”
उन्होंने यह भी कहा कि इस नियुक्ति से जम्मू-कश्मीर के नेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान मिली है, जो युवाओं को भी आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

अत्रि ने विश्वास जताया कि कविंदर गुप्ता अपने अनुभव और नेतृत्व के जरिए लद्दाख के सामाजिक, आर्थिक और प्रशासनिक विकास को नई दिशा देंगे और वहां की जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरेंगे।
sabka jammu kashmir 12 july 2025.qxd_2