अनुज श्रीवास्तव/संजय राव
बिहार/बेतिया। बुद्ध- अम्बेडकर विचार समिति छावनी बेतिया पश्चिमी चम्पारण के सौजन्य से बहुजन नायक बामसेफ, डीएस4 एवं बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम का 17 वां परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। समिति के संयोजक दशरथ राम वरिष्ठ अभियंता तथा कैलाश राम पूर्व डीएसपी, रामकिशोर बैठा, अनिरुद्ध कृपार्थी , हरिशंकर राम शिक्षक, नेता राम पूर्व इंस्पेक्टर, प्रशन्न राम पूर्व मुखिया, रामचन्द्र राउत पूर्व बैंक प्रबंधक, योगेन्द्र बैठा एवं अन्य वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा मान्यवर कांशीराम के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि मान्यवर कांशीराम साहब ने शोषितों, बंचितों , पिछड़े समाज तथा अल्पसंख्यक समाज के लोगों में राजनीतिक तथा समाजिक जागरूकता अभियान चलाकर शोषक तथा शोषित फर्मूला तैयार कर शोषित समाज को शासक बनाने के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे।वे बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के उसे विचार पर ज्यादा जोर दिया कि राजनीतिक सत्ता वह चाबी है जो बहुजन समाज के सभी समस्या रूपी ताला को खोला जा सकता है। इसके लिए हमें राजनीतिक सफलता के लिए राजनीतिक जड़ों को मजबूत करनी होगी और राजनीतिक जड़े मजबूत करने के लिए हमें सामाजिक जड़े मजबूत करनी होगी ।जबकि समाजसेवी नंदलाल ने कहा कि मान्यवर काशीराम ने बहुजन समाज को जोड़ने का काम किया तथा उन्हें अपनी ताकत का एहसास दिलाया ।वहीं दूसरी ओर ओबीसी- दलित एकता मंच के संयोजक एस.के .राव ने कहा कि मान्यवर काशीराम दलितों पिछड़ो को जगाने का काम किया तथा उन्हें उनकी शक्ति का एहसास कराया ।उनके द्वारा किए गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है ।हमें उनके सपने और उनके अधूरे कार्यों को पूरा करना होगा। इसके लिए हमें संगठित होकर रूढ़िवादी ताकतों से लड़ना होगा। मौके पर कई उपस्थित रहे तथा अपने-अपने विचारों को रखा।