अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/खगौल। लेखा नगर स्थित जूनियर डीपीएस स्कूल का पांचवां वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
शनिवार को खगौल दानापुर रोड स्थित बिहारी मिलन मैरेज हॉल में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के प्रि-नर्सरी से स्टैंडर्ड 3 के छात्र- छात्राओं द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। स्कूल के नन्हें कलाकारों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना, स्वागत गीत, जय हो,बम बम भोले,छोटा बच्चा, जादू नृत्य को जमकर सराहना मिली। इसके साथ ही चक धूम धूम,बूम बूम,काला चश्मा, लुंगी डांस,ओम साई राम, मैया यशोदा,अम्ब्रेला डांस, मैं निकला गड्डी लेकर आदि डांस कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इससे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ प्रभाष रंजन, गेस्ट आफ आनर राजमणि मिश्रा, पंडित सर्वेश्वर द्विवेदी एवं डॉ उदय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही विद्यालय की मुख्य अध्यापिका निर्मला कुमारी ने विद्यालय में प्रतिवर्ष होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। स्कूल के निदेशक अनादि किशोर प्रणामी ने मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन साधना एवं अर्चना ने किया।