खगौलबिहार

जूनियर एकाउंट असिस्टेंट बनी डिस्ट्रिक्ट फायर आफिसर, क्षेत्र में खुशी की लहर

अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/खगौल। पूर्व मध्य रेल हाजीपुर में जूनियर एकाउंट असिस्टेंट के पद पर कार्यरत श्रेया शर्मा का चयन डिस्ट्रिक्ट फायर आफिसर के पद पर होने से पूरे खगौल में खुशी की लहर दौड़ गई है। खगौल भर से एकमात्र उनका चयन इस पद पर होने पर खगौल नगर अध्यक्ष सुजीत कुमार ने रविवार को लखनीबिगहा स्थित उनके घर पर पहुंचकर उन्हें पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी है। गौरतलब है कि खगौल नगर परिषद के वार्ड नंबर एक लखनीबिगहा के बिनोद कुमार शर्मा एवं सीता शर्मा के घर पैदा हुई श्रेया शर्मा की प्रारंभिक शिक्षा सेंट केरेंस स्कूल में हुई। उन्होंने आरपीएस महिला काॅलेज से केमिस्ट्री विषय में ग्रैजुएशन करने के बाद सेल्फ स्टडी के जरिए बीपीएससी की तैयारी शुरू की। उसके बाद जूनियर एकाउंट असिस्टेंट के पद पर नियुक्ति मिलने के बाद पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर में कार्य किया।

तीसरे प्रयास में मिली सफलता
जूनियर एकाउंट असिस्टेंट पद पर चयनित होने के बाद भी उन्होंने शुरू से ही प्रशासनिक सेवा में जाने के अपने लक्ष्य को लेकर अपनी तैयारी को जारी रखा। इसके लिए उन्होंने अपना अधिकतर समय बीपीएससी परीक्षा की तैयारी में बिताया। इनकी कड़ी मेहनत और कर्तव्य के प्रति लगाव का ही परिणाम है कि वे आज खगौल में एकमात्र महिला हैं जो डिस्ट्रिक्ट फायर आफिसर के पद पर चयनित हुई हैं।

नगर अध्यक्ष सुजीत कुमार ने दीं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं

उनकी इस कामयाबी पर नगर अध्यक्ष सुजीत कुमार,उप मुख्य पार्षद दीपक कुमार,पूर्व उपाध्यक्ष सुनील कुमार, वार्ड पार्षद सरिता शर्मा,पूर्व पार्षद अशोक शर्मा, रेलकर्मी गोपाल वर्मा,रूपल शर्मा,बरून कुमार, सुशांत कुमार सहित अन्य ने उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button