उ.प्रगाजीपुर

शनिवार की रात में की गई थी जितेंद्र राम की हत्या

अनुज श्रीवास्तव/अवनीश सिंह
उ.प्र./गाजीपुर :24 फरवरी दिन शनिवार की रात में जितेंद्र राम की हत्या कर सकरताली गांव के बाहर फेंक दिया गया था।जहां पर सकरताली गांव के चौकीदार द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि गांव के बाहर एक व्यक्ति का शव पड़ा है। जिसकी हत्या कर दी गई है।इस पर पुलिस सक्रिय हुई थी।जिसकी पहचान जितेंद्र राम पुत्र कतवारू राम निवासी रजागंज थाना कोतवाली गाजीपुर के रूप में की गई।मृतक के भाई महेंद्र ने 25 फरवरी दिन रविवार को कोतवाली गाजीपुर में इन अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवाया था।

Related Articles

Back to top button