जावेद राणा ने कश्मीर फॉरेस्ट ट्रेनिंग स्कूल का दौरा कर कामकाज की समीक्षा की

सबका जम्मू कश्मीर
बांदीपोरा, 5 अगस्त: जल शक्ति, वन, पर्यावरण और जनजातीय मामलों के मंत्री जावेद अहमद राणा ने आज बांदीपोरा जिले के चिटर्नार स्थित कश्मीर फॉरेस्ट ट्रेनिंग स्कूल का दौरा किया। उन्होंने स्कूल की कार्यप्रणाली और ज़रूरी सुविधाओं की समीक्षा की।
मंत्री राणा ने प्रशिक्षण पाठ्यक्रम, स्टाफ की स्थिति, हॉस्टल की व्यवस्था और स्कूल की इमारतों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि वन कर्मचारियों को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए स्कूल का आधुनिकीकरण जरूरी है।
उन्होंने बताया कि स्कूल की सुविधा को सुधारने के लिए एक प्रस्ताव पहले ही केंद्र सरकार के पर्यावरण मंत्रालय को भेजा जा चुका है और इसे जल्द मंजूरी दिलाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
sabka jammu kashmir 2 aug 2025.qxd_1
दौरे के बाद मंत्री ने स्थानीय लोगों के प्रतिनिधिमंडलों से भी मुलाकात की। लोगों ने उन्हें पानी की सप्लाई, जनजातीय कल्याण और वन विभाग से जुड़ी समस्याओं के बारे में बताया। खासकर बंदरों की बढ़ती संख्या से किसानों को हो रही दिक्कतों पर चिंता जताई गई।
मंत्री राणा ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने और बंदरों से निपटने के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि दूरदराज और पर्यावरणीय रूप से संवेदनशील इलाकों में भी विकास और लोगों की भलाई को प्राथमिकता दी जाए।
इस दौरान गुरेज़ के विधायक नाज़िर अहमद खान गुरेज़ी भी उनके साथ मौजूद रहे।