79वां स्वतंत्रता दिवस पर पुंछ में जावेद राणा ने फहराया तिरंगा

सबका जम्मू कश्मीर
पुंछ, 15 अगस्त: 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जल शक्ति, वन, पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण तथा जनजातीय मामलों के मंत्री जावेद अहमद राणा ने आज जिला मुख्यालय पुंछ में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
sabka jammu kashmir 9 aug 2025.qxd_3
कार्यक्रम का आयोजन पूरे उत्साह और गरिमा के साथ किया गया, जिसमें देशभक्ति की भावना और राष्ट्रीय गौरव की झलक साफ नजर आई। समारोह में पीआरआई प्रतिनिधि, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, सशस्त्र बलों के जवान, सामाजिक संगठनों के सदस्य, विद्यार्थी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
मंत्री ने औपचारिक कार्यक्रम के तहत परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। अपने संबोधन में राणा ने हाल ही में किश्तवाड़ में बादल फटने की घटनाओं में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया और प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने बताया कि उमर अब्दुल्ला सरकार राहत एवं पुनर्वास कार्यों के साथ-साथ सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए लोगों से स्वतंत्रता, सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता और स्थायी शांति जैसे राष्ट्र के मूल आदर्शों के प्रति पुनः समर्पित होने का आह्वान किया।

राणा ने पुंछ के गौरवशाली इतिहास, वीरता और साम्प्रदायिक सौहार्द की सराहना करते हुए कहा कि यहां के लोगों ने हमेशा देश की अखंडता और लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है।

उन्होंने पर्यावरणीय संरक्षण, जनजातीय समुदायों के सशक्तिकरण और जल जीवन मिशन के तहत जल सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में सरकार की प्राथमिकताओं को रेखांकित किया तथा इन पहलों में सामूहिक भागीदारी की अपील की।