कठुआकठुआखोख्यालजखबड़जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरजसरोटानगरीनगरीपल्ली मोड़बनीबसोहलीमढीनमहनपुरमहानपुरलखनपुर/कठुआहीरानगर/कठुआ

जसरोटा विधायक ने बादल फटने से प्रभावित घाटी क्षेत्र का दौरा किया, पीड़ित परिवारों को दिलाया हरसंभव मदद का भरोसा

सबका जम्मू कश्मीर।

जसरोटा, 17 अगस्त: विधानसभा क्षेत्र के घाटी गाँव में हाल ही में बादल फटने से हुई भारी तबाही का जसरोटा विधायक राजीव जसरोटिया ने मौके पर पहुँचकर जायज़ा लिया।

विधानसभा जसरोटा के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों से मुलाक़ात करते विधायक राजीव जसरोटिया
विधानसभा जसरोटा के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों से मुलाक़ात करते विधायक राजीव जसरोटिया

उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर दुख साझा किया

जसरोटा क्षेत्र में पहुंचकर लोगों का हाल जानते विधायक राजीव जसरोटिया
जसरोटा क्षेत्र में पहुंचकर लोगों का हाल जानते विधायक राजीव
जसरोटिया

और प्रशासनिक अधिकारियों से राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी प्राप्त की।

जसरोटा क्षेत्र में पहुंचकर लोगों का हाल जानते विधायक राजीव जसरोटिया
जसरोटा क्षेत्र में पहुंचकर लोगों का हाल जानते विधायक राजीव
जसरोटिया

जसरोटिया ने कहा कि इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ उनकी पूरी संवेदनाएँ हैं और हरसंभव सहायता एवं सहयोग सुनिश्चित किया जाएगा।

उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि सभी सुरक्षित रहें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो।

Related Articles

Back to top button