सबका जम्मू कश्मीर।
जसरोटिया/कठुआ। विधानसभा चुनवों में जसरोटा से अपनी जीत को सुनिश्चित करने वाले राजीव जसरोटिया का शनिवार को गांव सनुरा में फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
इस मौके पर गांव सनुरा के गणमान्य लोगों ने जसरोटिया को आर्शीवाद भी दिया। वहीं सनुरा में पहुंचने के बाद विधायक जसरोटिया ने कहा की कंडी की जिन समस्याओं को लेकर उन्होंने वायदा किया था।
उनका समाधान मिलकर करेंगे ओर कंडी क्षेत्र को विकास व तरक्की की ओर मिलकर ले जाएंगे। इस मौके पर राजीव जसरोटिया ने अपने क्षेत्र से उनकी जीत पक्की करने पर लोगों का धन्यवाद भी किया ।