जन जागृति मंच और अंबेडकर सेना मूलनिवासी ने कठुआ के वार्ड नंबर 17 के स्थानीय लोगों के साथ मिलकर स्मार्ट मीटर के खिलाफ प्रदर्शन करके जताया रोष ।
कठुआ। पिछले कुछ दिनों से जन जागृति मंच और अंबेडकर सेना मूलनिवासी स्मार्ट मीटर के खिलाफ लगातार कठुआ शहर के अलग-अलग वार्डो में जाकर रोष प्रदर्शन कर रहे है । क्योंकि जम्मू के अलावा कठुआ में भी अब स्मार्ट मीटर लगना शुरू हो गए हैं। जिससे लोगों मे काफी रोष है।
प्रदर्शन में मौजूद जन जागृति मंच के अध्यक्ष संजय ने कहा कि जब से जम्मू कश्मीर में 370 हटी है तभी से जम्मू कश्मीर के संसाधनों की लूट समेत लोगों पर अत्याचार बढ़ गए हैं।जम्मू कश्मीर के लोग आज बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार प्रशासन की मार से जूझ रहे हैं। ऐसे में जम्मू कश्मीर के पास जो अपने संसाधन है जैसे जंगल पहाड़ पानी नदियां जमीन को लूट कर हमें बिल्कुल ही कंगाल बना देना चाहते हैं । केंद्र में बैठी फासीवादी भाजपा सरकार जम्मू कश्मीर को टेस्टिंग लैबोरेट्री बना दिया है जिसका उदाहरण हाल ही में जहां लग रहे स्मार्ट मीटर है । पंजाब जैसे राज्य जम्मू कश्मीर से बिजली खरीद कर अपने लोगों को सस्ती वह फ्री बिजली उपलब्ध करा रहे हैं लेकिन जहां बिजली बनाने के तमाम संसाधन मौजूद होने पर भी हमें बिजली महंगी कर के बेच रहे हैं यह सरासर हमारे लोगो के साथ अन्याय है वही अंबेडकर सेवा मूलनिवासी के अध्यक्ष प्रदीप आंबेडकर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हमारे लोग पहले ही बहुत सारी समस्याओं का सामना कर रहे हैं और यह स्मार्ट मीटर सीधा-सीधा लोगों की जेब पर डाका है। हम किसी भी कीमत पर कठुआ में स्मार्ट मीटर नहीं लगने देंगे यदि प्रशासन और बिजली विभाग ने जबरन लोगों के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाए तो हम स्मार्ट मीटर तोड़ देंगे
प्रदर्शन में मौजूद सुरेश कुमार ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जहां लोग ज्यादातर मजदूर वर्ग और मध्यम वर्ग से आते हैं वह अपना इनमे से ज्यादातर लोग 500 रुपे की दहाड़ी लगाकर काट रहे हैं। ऐसे मे वह इतनी महंगी बिजली के बिल नहीं दे सकते। इसलिए हम स्मार्ट मीटर का पुरजोर विरोध कर रहे हैं यदि इन्होंने स्मार्ट मीटर रोकना बंद नहीं किया तो हम पूरे कठुआ को इकट्ठा करके एक बहुत बड़ा संघर्ष करेंगे।
इसके अलावा प्रदर्शन में अमन, गिन्नी, अर्जुन, सोनिया, मोनिका, पंकज, शमी, सुरेश, अंकुश, पवन आदि उपस्थित रहे।