कठुआकठुआचढ़वाल/दयालाचकजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरजसरोटाराजनीतिलखनपुर/कठुआहीरानगर/कठुआ

जसरोटा बादल फटने से प्रभावित परिवारों की मदद को पहुँची आईवाईसी राहत टीम

सबका जम्मू कश्मीर।

जसरोटा/कठुआ, 18 अगस्त। इंडियन यूथ कांग्रेस अध्यक्ष उदय भानु चिब और आईवाईसी सचिव इंचार्ज जम्मू-कश्मीर मान सिंह राठौर के निर्देश पर जम्मू से आईवाईसी राहत टीम ने कठुआ जिले के जसरोटा क्षेत्र का दौरा किया।

हाल ही में हुए बादल फटने से प्रभावित परिवारों की स्थिति का जायजा लेने और उन्हें राहत पहुँचाने के उद्देश्य से टीम ने मौके पर पहुँचकर प्रभावित घरों में आवश्यक सामग्री वितरित की।

इस राहत अभियान का नेतृत्व आईवाईसी प्रदेश महासचिव अनिरुद्ध सहनी ने किया।

उनके साथ आईवाईसी उपाध्यक्ष रोमी शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहे। राहत दल में सचिव पायसी मुत्तैब मुगल, पायसी विधानसभा अध्यक्ष मेहुल अब्रोल, अधिवक्ता बिलाल अहमद, ठाकुर लाल सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता भी शामिल रहे।

राहत टीम ने प्रशासन से भी अपील की कि प्रभावित परिवारों को शीघ्र मुआवजा और आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ ताकि वे इस आपदा से उबर सकें।

Related Articles

Back to top button