जीडीसी जौरियां में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया

सबका जम्मू कश्मीर
जौरियां, 21 जून: राजकीय डिग्री कॉलेज (जीडीसी) जौरियां के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC) तथा एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की थीम “एक धरती, एक स्वास्थ्य” रही, जिसमें छात्रों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अनुराधा पंडोह ने “एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य” की भावना को उजागर करते हुए योग दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि योग केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह सम्पूर्ण मानवता को शारीरिक, मानसिक और पर्यावरणीय संतुलन की ओर ले जाने वाला एक मार्ग है।
कार्यक्रम में डॉ. शीतल शर्मा, सहायक प्रोफेसर (डोगरी) के मार्गदर्शन में योगाभ्यास कराया गया। स्थानीय लोगों सहित 50 से अधिक छात्रों ने भाग लिया, जिससे स्वास्थ्य के प्रति जन-जागरूकता और समग्र जीवन शैली के प्रति प्रतिबद्धता परिलक्षित हुई।
IQAC के संयोजक डॉ. सुरेश शर्मा ने योग दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को जलपान वितरित किया गया।
इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ सदस्य रूम्मा सलगोत्रा व गौरव शर्मा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उत्साह, अनुशासन और योग के प्रति गहरी समझ देखने को मिली।