अनुज श्रीवास्तव/संजय राव
बिहार/बेतिया।बुधवार को बैरिया प्रखंड के मझरिया स्थित रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर विद्यालय में रामकृष्ण विवेकानंद एजुकेशनल ट्रस्ट बेलबाग बेतिया के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। समारोह का मुख्य केंद्र बालिकाओं से संबंधित अधिकार तथा वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बालिकाओं की स्थिति रही। मंच का संचालन शिक्षिका नेहा ने किया। उन्होंने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बालिकाओं की स्थिति तथा उनके विकास पर बल दिया ।साथ ही कहा कि महिलाएं विभिन्न क्षेत्र में आगे बढ़ रही है, पुरुषों से आगे जा रही है। दूसरी मुख्य वक्ता शिक्षिका शिखा श्रीवास्तव रही जिन्होंने बालिकाओं के समग्र विकास पर जोर दिया तथा समाज से अपनी मानसिक स्थिति और सोच को बदलने की अपेक्षा रखी। सभा की अध्यक्षता संस्था के ट्रस्टी डॉ. मदन बनीक ने किया। मौके पर कई उपस्थित रहें।