कठुआकठुआजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरजसरोटाबनीबसोहलीमहानपुरसाम्बाहीरानगर/कठुआ

बिलावर के नजोत क्षेत्र में दिखे संदिग्ध, इलाके में सुरक्षा बलों का सघन तलाशी अभियान

सबका जम्मू कश्मीर

बिलावर (कठुआ), कठुआ जिले के पहाड़ी क्षेत्र बिलावर में एक बार फिर संदिग्ध गतिविधियों ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। शनिवार को बिलावर के नजोत क्षेत्र में दो से तीन संदिग्धों को देखे जाने की सूचना सामने आने के बाद सुरक्षा बलों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया।

सूत्रों के मुताबिक स्थानीय लोगों ने कुछ अज्ञात और संदिग्ध लोगों की आवाजाही देखी थी, जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस और सेना को दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने बिना कोई देर किए जंगलों और आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से कठुआ, सांबा और ऊधमपुर जिलों में लगातार संदिग्ध गतिविधियों की खबरें मिल रही हैं। कुछ दिन पहले बसंतगढ़ क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हुआ था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि आतंकी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में हैं।

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इलाके में आतंकियों की गतिविधियां अंडरग्राउंड तरीके से चल रही हैं और उन्हें स्थानीय स्तर पर ओवरग्राउंड वर्करों का भी सहयोग मिल रहा है। यही वजह है कि लगातार इनपुट मिलने के बावजूद वे लंबे समय तक छिपने में कामयाब हो रहे हैं।

एजेंसियों ने आम जनता से अपील की है कि अगर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि नजर आए तो उसकी जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें। वहीं, सुरक्षा बलों ने भरोसा दिलाया है कि किसी भी हाल में शांति भंग नहीं होने दी जाएगी और आतंकवादियों को जल्द काबू में किया जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button