एक्सक्लूसिव खबरेंजम्मूपुंछ/राजौरी/जम्मू।
पुंछ के जंगल से एक पिस्तौल, 168 राउंड बरामद ।
अनिल भारद्वाज
पुंछ/राजौरी/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिला पुंछ के अंतर्गत मेंढर के धारगलून क्षेत्र में एक तलाशी अभियान चलाकर एक पिस्तौल व अन्य गोला बारूद बरामद किया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
शनिवार को सेना की 49 आर-आर बटालियन और पुलिस ने सूचना के आधार पर ऑपरेशन शुरू किया और एक प्राकृतिक गुफा के पास इलाके में एक बैग पड़ा हुआ पाया। जवानों को सतर्क कर दिया गया। और संयुक्त टीम ने 159 एके -47 राउंड, एक पिस्तौल साथ नौ राउंड, खान-ड्रेस के अलावा एक काली पतलून, एक गुलाबी वॉटर प्रूफ सूट और एक बैग बरामद किया। वहीं पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।