करगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

सबका जम्मू कश्मीर
जम्मू, करगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ के मौके पर भारतीय सेना ने 1999 के करगिल युद्ध में वीरगति पाने वाले जम्मू-कश्मीर के वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जम्मू, कठुआ, आर.एस.पुरा, हीरानगर और मेंढर सहित कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इन कार्यक्रमों में उन बहादुर सैनिकों को याद किया गया जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।
13 जम्मू-कश्मीर राइफल्स से मेजर अजय सिंह जसरोटिया (सेना मेडल), लांस नायक हरीश पाल (सेना मेडल) और हवलदार जगन नाथ ने करगिल की पहाड़ियों में दुश्मन से लड़ते हुए शहादत दी।
12 जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री के हवलदार ए.बी. करीम, हवलदार दलेर सिंह, हवलदार राजिंदर सिंह, रायफलमैन रविंदर सिंह, लांस हवलदार योगल किशोर, रायफलमैन रत्तन चंद, नायक सुरजीत सिंह और नायक पवन कुमार ने भी युद्ध में बहादुरी दिखाई।
8 सिख रेजिमेंट के सुबेदार रवैल सिंह (सेना मेडल) और सिपाही बलविंदर सिंह ने टाइगर हिल जैसे अहम मोर्चों पर दुश्मन को पीछे हटने को मजबूर किया।
9 महार रेजिमेंट के सिपाही रमन कुमार और 18 ग्रेनेडियर्स के हवलदार मदन लाल (वीर चक्र) और गनर स्वरन सिंह (सेना मेडल) ने भी देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।
28 राष्ट्रीय राइफल्स के राइफलमैन मंजूर हुसैन ने आतंकवाद विरोधी अभियान में शहादत दी।
भारतीय सेना ने इन सभी शहीदों के गृहनगरों में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर उनके परिवारों को सम्मानित किया। उन्हें स्मृति चिह्न और धन्यवाद पत्र भी भेंट किए गए।
एक सेना अधिकारी ने कहा, “इन वीरों की कहानियां सिर्फ इतिहास नहीं, बल्कि हमारे देश की पहचान हैं।”
करगिल विजय दिवस पर पूरे देश ने इन शहीदों को याद किया और उनके बलिदान को नमन किया।