पटनाबिहार

तारेगना स्टेशन के लेवल क्राॅसिंग रोड ओवर ब्रिज के रेलवे भाग का शुभारम्भ एवं नवनिर्मित फुट ओवर ब्रिज का उद्धाटन

अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/पटना। रामकृपाल यादव के द्वारा तारेगना स्टेशन के दक्षिणी छोर पर स्थित 21 A स्पेशल लेवल क्राॅसिंग गेट के ऊपर लगभग 40 करोड़ की लागत से सड़क ऊपरीगामी पूल (ROB) के रेलवे भाग के कार्य का शुभारम्भ किये,इस पूल के निर्माण से पटना से अरवल,नौबतपुर तथा जहानाबाद होते हुए गया आने-जाने में आए दिन होने वाले जाम से छुटकारा मिल जाएगा।

साथ ही तारेगना स्टेशन पर लगभग 5 करोड़ रूपये की लागत से 3.3 मीटर चौड़ी एक नवनिर्मित नये पैदल ऊपरगामी पूल (FOB) का उद्धाटन भी किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में रेलवे द्वारा तारेगना स्टेशन पर “अमृत भारत स्टेशन योजना” के अंतर्गत लगभग 20 करोड़ रूपये लागत से किए जा रहे विकास कार्यों हेतु
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं
अश्विनी वैष्णव, रेल,संचार तथा इलेक्ट्राॅनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री,भारत सरकार को सहृदय धन्यवाद दिए।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक जयन्त कुमार चौधरी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button