अनुज श्रीवास्तव/संजय राव
बिहार/बेतियां। स्थानीय सुप्रिया रोड स्थित’ टैटू वाला’ नाम से एक संस्थान का उद्घाटन पुत्र ने अपने माता-पिता से उद्घाटन कराया तथा उनकी शुभकामनाएं ली। ज्ञात होकि टैटू बनवाना आजकल के युवाओं में घर करते जा रहा है। जिसको देखते हुए बेतोयां शहर में पहली बार नई तकनीक को लेकर शिवम कुमार ने कुछ नया देने के लिए टैटू वाला नाम से अपने संस्थान का उद्घाटन गुरुवार को कराया। इस संबंध में शिवम कुमार तथा राजेश कुमार ने बताया कि हम लोग यहां टैटू बनवाने से लेकर कान छेदने ,टैटू को मिटाने की भी व्यवस्था लेजर तकनीक से किए हुए हैं। जो बिल्कुल हानि रहित है। यह व्यवस्था जिला में पहली बार दी गई है ।इस अवसर पर समाजसेवी राहुल कुमार ,डिप्टी मेयर पुत्र रमन गुप्ता, विनय कुमार, राहुल कुमार, भास्कर जी, जितेंद्र कुमार, आशा देवी ,रंजू देवी आदि उपस्थित रहे।